झारखण्ड राँची राजनीति

राजेश कच्छप से मिले सहायक पुलिसकर्मी के शिष्टमंडल, माला पहनाकर किया धन्यवाद

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सहायक पुलिसकर्मियों के विभिन्न माँगो के संदर्भ में सेवा अवधि विस्तार एवं अन्य लाभों को प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई। इस खुशी पर सहायक पुलिसकर्मी का एक प्रतिनिधिमण्डल खिजरी विधायक राजेश कच्छप से मिलकर माला पहनाकर धन्यवाद प्रेषित कर जोहार किया।

आपको मालूम हो कि एक शुरू अब तक उनकी माँगों को पूरा करने में विधायक राजेश कच्छप का अहम भूमिका रहा है। आपके हित, आपके अधिकार, आपके स्वाभिमान, आपके सम्मान, आपके उन्नति विकास के लिए आपका बेटा राजेश कच्छप सदैव तत्पर है ।

Related posts

गोविंदपुर थाने में हुई जन सहयोग समिति की बैठक ।

Nitesh Verma

शरीर मन ‐ भावना का संतुलन ही योग : स्वामी अंतरानन्द

Nitesh Verma

हजारो समर्थकों संग काँग्रेस के हुए शशि पन्ना

Nitesh Verma

Leave a Comment