झारखण्ड राँची

राज्यपाल ने कटहल प्रोसेसिंग यूनिट, खूँटी का किया अवलोकन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यपाल संतोष गंगवार ने गुरुवार को खूँटी जिले के कदमा स्थित कटहल प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यूनिट में कार्यरत दीदियों से संवाद कर उनकी आर्थिक स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने वहाँ निर्मित विभिन्न उत्पादों को देखा तथा उनका उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने दीदियों से संवाद के दौरान जानना चाहा कि इस प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में किस प्रकार का सुधार हुआ है।

राज्यपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएँ आमजन के उत्थान व कल्याणार्थ संचालित हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य यह है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले। उन्होंने कहा कि एक समय था जब केंद्र से भेजी गई राशि लोगों तक सही रूप में नहीं पहुँच पाती थी, लेकिन अब व्यवस्था में सुधार हुआ है। आज प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता से योजनाओं का लाभ सीधे लोगों के बैंक खातों में पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की आजीविका एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना और पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों के मध्य परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।

Related posts

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक

Nitesh Verma

केंद्रीय सरना समिति ने सरहूल महोत्सव को लेकर जारी किया दिशा निर्देश

Nitesh Verma

11 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला जिला स्कूल मैदान मे, सुप्रियो भट्टाचार्य करेंगे उद्घाटन,देशभर में 40 प्रकाशक जुटेंगे

Nitesh Verma

Leave a Comment