झारखण्ड राँची शिक्षा

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में खर्च होने वाले पैसों का हिसाब लेगा राजभवन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में खर्च होने वाले पैसे का हिसाब राजभवन को देना होगा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजा है। इस पत्र के माध्यम से कहा गया है कि विश्वविद्यालय में किए जा रहे खर्च का प्रत्येक माह का हिसाब अब राजभवन को बताना होगा। यह जानकारी देने की तिथि महीने का 5 तारीख का समय निर्धारित किया गया है। दिए गए तिथि पर सभी विश्वविद्यालयों को खर्च की जानकारी देनी होगी। वहीं राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों की प्रोन्नति वर्षों से लंबित रहने का कारण पूछा है। राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से पूछा है कि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों से एसोसिएट प्रोफेसर, रीडर तथा प्रोफेसर के पदों पर प्रोन्नति के कई मामले वर्षों से लंबित हैं। जिसे लेकर राजयपाल ने चिंता जताई है, उन्होंने वर्षों से लंबित प्रोन्नति पर स्पष्टीकरण माँगा है।

Related posts

भुलन खेतको में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

admin

बोकारो: रिश्वत लेते पकड़ा गया शिक्षा विभाग का कर्मी, एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

admin

भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार का लकी ड्रा किया गया, चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री व उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने संपन्न कराया ड्रा

admin

Leave a Comment