झारखण्ड राँची राजनीति

रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में एबीवीपी के नूतन इकाई का हुआ गठन, सचिन यादव अध्यक्ष एवं सोनल झा मंत्री बनाए गए

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में शुक्रवार को अभाविप के अगले सत्र 2023–2024 हेतू नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें सचिन यादव को इकाई अध्यक्ष एवं सोनल झा को इकाई मंत्री का दायित्व दिया गया। वहीं इकाई उपाध्यक्ष के रुप में रिया भगत, रविन्द्र यादव, सोनी कच्छप, विवेक यादव, सह-मंत्री तनु कुमारी, बीरबल वर्मा, सत्यम मिश्रा, एस्थर डेविड, सुभाष यादव, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख-दिव्या कुमारी, सोशल मीडिया संयोजक- वंश राज, आकाश कुमाए, +2 कार्य प्रमुख – हर्ष सिंह, प्रियांशु कुमार, शिवम कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य के रुप में रुपा कुमारी, मुस्कान कुमारी, साकेत कुमार, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार को दायित्व दिया गया।

इस मौके पर राँची विभाग संयोजक प्रेम प्रतीक केशरी, जिला संगठन मंत्री अभिनव जीत, प्रान्त सेवार्थ विद्यार्थी की सदस्या शारदा कुमारी, सौरव कुमार, सौरभ यादव, अभी सिंह, चंदन यादव, सत्या कुमार उपस्थित थे।

Related posts

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 71वाँ वर्षगाँठ धूमधाम से आयोजित

admin

झामुमो के 51वें स्थापना दिवस में शामिल हुए गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो

admin

सुरक्षाकर्मियों पर हमले को है सरकारी संरक्षण प्राप्त, जल्द ही इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मिलेगा आप का शिष्टमंडल: नरेंद्र चौबे

admin

Leave a Comment