झारखण्ड राँची राजनीति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को करेगी 165 एकड़ में फैले झारखंड हाईकोर्ट का शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रुप में 24 मई को झारखंड के नए हाई कोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगी। यह भवन कई मायने में खास है। 165 एकड़ में फैला इसका परिसर क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सभी हाई कोर्ट के परिसरों से बड़ा है।

राँची के तिरिल मौजा धुर्वा में बने झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन के उद्घाटन समारोह में 2000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस उद्घाटन समारोह नए हाई कोर्ट भवन में बने वातानुकूलित हॉल में शाम पाँच बजे से होगा। इस उद्घाटन समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डॉ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रहेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिरूद्ध बोस, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र रहेंगे।

Related posts

उपायुक्त ने सुनी मुआवजा की राशि नहीं मिलने, जमीन की एडवांस रकम वापस नहीं करने सहित अन्य शिकायतें

Nitesh Verma

गोमिया डिग्री कॉलेज की अव्यवस्था पर संज्ञान लें राज्यपाल : डॉ लंबोदर महतो

Nitesh Verma

सांसद संजय सेठ के सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का जवाब

Nitesh Verma

Leave a Comment