झारखण्ड राँची

रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी ने दीपिका पांडेय सिंह को आगामी उर्स को लेकर दिया निमंत्रण

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी के पदाधिकारीगण ने शनिवार को झारखंड सरकार की कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से उनके आवासीय कार्यालय मे मिलकर सरकार मे उन्हे मंत्री बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें गुलदस्ता और शॉल देकर स्वागत किया और बधाई दी। वहीं रिसालदार शाह बाबा के आगामी 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलने वाले 217वाँ सालाना उर्स मुबारक मे अति विशिष्ठ अतिथि के लिए भी आमंत्रित किया।

इस मुलाक़ात मे मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से उर्स के सफल आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा कि उर्स मुबारक में वे जरूर शामिल होंगी और बाबा से राज्य की तरक्की और खुशहाली की दुआ करेंगी।

इस मौके पर कमिटी के सदर अय्यूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर,उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो,शाहिद खान एवं सैय्यद समीर हेजाजी उपस्थित थे।

Related posts

प्रखंड कार्यालय एगारकुंड सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

admin

पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह का हथिया पत्थर के बड़की बारी ग्राम में जोरदार स्वागत

admin

आजसू पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर बैठक कल

admin

Leave a Comment