झारखण्ड राँची

रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी ने दीपिका पांडेय सिंह को आगामी उर्स को लेकर दिया निमंत्रण

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी के पदाधिकारीगण ने शनिवार को झारखंड सरकार की कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से उनके आवासीय कार्यालय मे मिलकर सरकार मे उन्हे मंत्री बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें गुलदस्ता और शॉल देकर स्वागत किया और बधाई दी। वहीं रिसालदार शाह बाबा के आगामी 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलने वाले 217वाँ सालाना उर्स मुबारक मे अति विशिष्ठ अतिथि के लिए भी आमंत्रित किया।

इस मुलाक़ात मे मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से उर्स के सफल आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा कि उर्स मुबारक में वे जरूर शामिल होंगी और बाबा से राज्य की तरक्की और खुशहाली की दुआ करेंगी।

इस मौके पर कमिटी के सदर अय्यूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर,उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो,शाहिद खान एवं सैय्यद समीर हेजाजी उपस्थित थे।

Related posts

हेमन्त सोरेन से अपने रिश्तेदारों को औद्योगिक क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराने के मामले में हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में माँगा जवाब

admin

पेटरवार चेक पोस्ट में वाहन जांच अभियान कर दिया गया तेज

admin

झारखंड प्रीमियर लीग का हुआ समापन, बोकारो सुपर किंग्स बनीं जेपीएल चैंपियन

admin

Leave a Comment