झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा रविवार को रोटरी क्लब के पॉल हैरिस सभागार में रोटेरियन डॉक्टर आर एन प्रधान के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य जागरुकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश के वेलमार्क अस्पताल के कर्मियों ने सभी उपास्थित लोगों की बी०पी०, ब्लड शुगर, ई ०सी०जी०, इत्यादि की जांच की और इन की रिपोर्ट के आधार पर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

सर्वप्रथम अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास ने नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस तरह हम नियमित जांच द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से पहले ही सतर्क हो सकते हैं। रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता ने डॉक्टर सतीश एवं सिस्टर नीतू के नेतृत्व में आई हुई उनकी पूरी टीम को समस्त रोटरी परिवार की ओर से कोटिशः धन्यवाद दिया। उन्होंने डॉक्टर आर एन प्रधान का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि उनका आज का यह आयोजन मुख्यतः ५५ एवं उसके ऊपर की उम्र के सदस्यों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ है और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का और भी वृहद रूप आयोजन किया जाना चाहिए।
कोषाध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप रे ने सभी उपास्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन देकर सभा के समापन के संकेत दिए।

Related posts

बीआईटी मेसरा में कर सकते हैं होटल मैनेजमेंट, 20 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Nitesh Verma

बाबूलाल मरांडी से मिला श्री महावीर मंडल राँची महानगर का प्रतिनिधिमंडल, 29 मार्च झाँकी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू किया आमंत्रित

Nitesh Verma

धमकाने और हवाई फायरिंग करने वाले को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार…

Nitesh Verma

Leave a Comment