झारखण्ड दुर्घटना राँची

लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़, 200 राउंड चली गोली, दो जवान घायल

संजय तिवारी, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : लातेहार में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से 200 राउंड गोली चली है. वहीं इस गोलीबारी में दो जवान घायल हैं.

जानकारी के मुताबिक लातेहार थाना क्षेत्र के बोखाखाड़ जंगल में सोमवार की सुबह पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ की घटना हो गई. इस दौरान दोनों ओर से 200 राउंड गोली चली है. घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान दो जवानों को गोली लग गई और वे घायल हो गए हैं.

जवानों के घायल होने के बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल जवानों की पहचान नरेंद्र पांडेय( पलामू ) और जवान राम सिंह सुरीन (चाईबासा) के रूप में हुई है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.

Related posts

सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह की बहनों ने निकाली श्रद्धांजली सह आक्रोश रैली

admin

गोमिया अंचल कार्यालय के रवैये से परेशान लोगो ने लगाई गुहार…

admin

बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन और कोल केमिकल्स विभाग में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

admin

Leave a Comment