झारखण्ड बोकारो

लायंस क्लब ऑफ बोकारो द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया..

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): मंगलवार को लायंस क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में वीर बाल दिवस मनाया गया। जिसमे काफी संख्या में लायन्स सदस्यों के अलावा स्कूल के सचिव, प्राचार्य, सभी शिक्षक गण एवम छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। दीप प्रज्वलित कर एवम वीर शहीद बालको के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

लॉयन अध्यक्ष श्री जसबीर सलूजा ने विस्तार पूर्वक गुरु गोबिंद सिंह के वीर सुपूत्रो की बहादुरी, निर्भीकता एवम शहादत के बारे में बताया की किस तरह विभिन्न प्रलोभनों, प्रताड़ना एवम भयादोहन के बावजूद नन्हे बाल वीर जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह ने दीवार में चिनवाना स्वीकार किया मगर धर्म के रास्ते से नहीं डिगे। स्कूल सचिव श्री एस एन दास ने भी इस तरह के कार्यक्रमों को हर जगह करने की प्रासंगिकता बताई ताकि आज की पीढ़ी अपने गौरवमय इतिहास को जान सके। स्कूल के छात्र छात्राओं ने वीर रस से परिपूर्ण कविताएं सुनाई एवम ओजपूर्ण भाषण से सभी का मन मोह लिया। गुरु गोबिंद सिंह के चारो साहिबजादो का स्वरूप धारण किए छोटे बच्चे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। लॉयन सदस्यो के छोटे बच्चो जीवराज एवम वाणी ने वीर बालको की वीर गाथा गीत के माध्यम से सुना के पूरा वातावरण में जोश भर दिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी रखी गई थी ताकी बच्चे गुरु इतिहास के बारे में जान सके। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन लॉयन डॉक्टर भानुगिरी के द्वारा किया गया। लॉयन सदस्यों आर सी खन्ना, दिनेश चड्ढा, आर के वर्मा, भूषण गुलाटी, भानु गिरी,जसवंत बेदी, मनोरमा चड्ढा, मंजू गुलाटी, अमरजीत कौर, मनमिंदर बेदी, मीता बग्गा,मंजीत सलूजा, वर्षा गुलाटी, गौरव गुलाटी, चनप्रीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Related posts

उमेश गोस्वामी बने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष

Nitesh Verma

संत ज़ेवियर विद्यालय में परिवार-मिलन समारोह से जगमगाया प्रांगण

Nitesh Verma

कांग्रेस पार्टी सदैव ही महिला सशक्तिकरण और महिला बिल को संसद से पारित किए जाने की पक्षधर रही: स्मिता बेहरा

Nitesh Verma

Leave a Comment