झारखण्ड बोकारो राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

लोगो का मिल रहा भरपूर समर्थन, इस बार भारी मतों से जीत निश्चित : श्वेता सिंह

श्वेता सिंह ने शनिवार को बोकारो के विभिन्न क्षेत्रो में तूफानी दौरा कर लोगो से माँगा वोट

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को बोकारो विधानसभा चुनाव के निमित इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह का विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान आम जनता से मिली और क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को बिंदुवार तरीके से समझा और इसका हल करने का आश्वाशन दिया और आग्रह करते हुए कहा कि इस बार आप सभी मिल अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्रीमती सिंह ने कहा की मेरे ससुर स्व. समरेश सिंह बोकारो, चंदनकियारी के ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के नेता थे. सभी राजनीतिक दलों के प्रेरणा स्रोत थे. उनकी राजनीतिक पाठशाला से निकले कई लोग नेता बन गये. वह राजनीतिक पाठशाला, नहीं बल्कि एक विश्वविद्यालय थे. वनांचल आंदोलन के नायक दादा ने अलग झारखंड की निर्माण में अपना अहम योगदान दिया. राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर पर वीर समरेश के नाम से पहचाने जाने वाले समरेश सिंह गरीब, दलित, शोषित के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले जनआंदोलनकारी जननेता थे. श्वेता सिंह ने कहा की आपकी बेटी के रूप में मुझे वोट के माध्यम से जिताएं,तभी जाकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।ज्ञात हो कि पूर्व में भी हमारे पिता स्व वीर समरेश सिंह दादा जी ने आपलोगो की तन मन धन से सेवा की है अब समय आ चुका है कि वीर समरेश सिंह दादा के विचारों को आत्मसात करते हुए हमे एक बेहतर विकसित बोकारो का निर्माण करना है जिससे कि दादा का अधूरा सपना पूरा हो सके। श्रीमती सिंह ने कहा कि इंडी गठबन्धन की सरकार ने आम जनता के हित को केंद्र बिंदु में रख कर उनका विकाश किया है अब समय आ गया है कि पुनः इंडी गठबन्धन को आप सभी अपना आशीर्वाद दे.

Related posts

कमलेश सिंह की ऐतिहासिक उपलब्धि, एक दर्जन गाँव के किसानों को सिंचाई की मिलेगी सुविधा

admin

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने की आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक

admin

मनीष जायसवाल ने किया नामांकन

admin

Leave a Comment