झारखण्ड धनबाद स्वास्थ

वक्त का हर क्षण और र’क्त का हर कण अमूल्य होता है: न्यायाधीश

सिविल कोर्ट में न्यायाधीशों ने किया र’क्तदान

धनबाद : शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के तत्वाधान में र’क्तदान शिविर का आयोजन सिविल कोर्ट धनबाद स्थित लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल कार्यालय में किया गया ।शिविर में 12 न्यायिक पदाधिकारीयों, आठ अभियोजन पदाधिकारी,लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों,सिविल कोर्ट कर्मचारीयों, अधिवक्ताओं, डालसा के पारा लिगल वोलेंटियर ने कुल 26 यूनिट रक्त का दान किया।सबसे पहले रक्तदान धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप मान ने किया जिसके बाद अवर न्यायाधीश निताशा बरला,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा पांडे,अपर लोक अभियोजक समित प्रकाश,उनकी पत्नी मिनल प्रकाश, उमेश दीक्षित पुलिस जय कुमार रवानी,सौरव सरकार,अभिजीत कुमार साधु,पंकज कुमार श्रीवास्तव,श्रीचंद प्रसाद, संदीप कुमार,अरूण कुमार,रघुनाथ महतो, सुमन पाठक,शैलेन्द्र झा, नीरज गोयल,मुस्कान चोपड़ा,स्वाति कुमारी, हेमराज चौहान,जयदेव बनर्जी,चंदन कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा, शमशेर आलम,अनूप कुमार,अशोक कुमार, ने दोपहर बारह बजे तक र’क्त दान किया। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष राम शर्मा ने कहा कि


वक्त का हर क्षण और र’क्त का हर कण अमूल्य होता है।रक्तदान एक महान कार्य है रक्तदान कर आप किसी की जान बचा सकते हैं सामाजिक कार्यों में इससे श्रेष्ठ कोई दान नहीं होता।वहीं अवर न्यायाधीश नितासा बरला ने कहा कि डालसा मुफ्त कानूनी सहायता के अलावा सामाजिक कार्यों में बढ़कर हिस्सा लेती है और इसी कड़ी में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। मौके पर अवर न्यायालय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अवर न्यायाधीश एंजेलिना जॉन ,अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पूनम कुमारी,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूनम कुमारी,रजिस्ट्रार अभिनव त्रिपाठी, एसएनएमसीएच के डॉक्टर बी के पांडे , अशोक शर्मा,संजीव कुमार,राजू महतो,शंभू साहनी विष्णुपद कुंभकार, टेक्निशियन, प्रार्थना गुप्ता, प्रियंका कुमारी,प्रेरणा,पैरा लीगल वोलेंटियर राजेश सिंह, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

निरसा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के अध्यक्ष समामा औसाल के वालिद की पहली पुण्यतिथि पर फ्री मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया

Nitesh Verma

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर की गई सब डिवीजन स्तरीय कमेटी की बैठक

Nitesh Verma

राँची प्रस्थान के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट में बिगड़ी शिबू सोरेन की तबीयत, आनन फानन में दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में कराया भर्ती

Nitesh Verma

Leave a Comment