झारखण्ड राँची राजनीति

विजय शंकर नायक संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं झारखंड, छत्तीसगढ़ का प्रभारी मनोनीत

रांची (ख़बर आजतक): संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुमार साहू ने आज झारखंड के दलित ,आदिवासी, मूलवासी पिछड़ा वर्ग के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले झारखंडी समाज के आवाज बने श्री विजय शंकर नायक को संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव एवं झारखंड, छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है जिसकी मनोनयन पत्र आज उन्हें दे दिया गया है ।
श्री विजय शंकर नायक के संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड, छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाए जाने पर झारखंडी समाज खासकर दलित आदिवासी पिछड़ा अल्पसंख्यक मूलवासी समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है । हर्ष व्यक्त करने वालों में सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सबरीना स्वेता टोप्पो, सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नील आगस्टीन बेक, प्रदेश महासचिव परवीन एक्का,विनय कुमार दुबे, अजय नाग,शफीक अंसारी,परवीन कुमार, इजराहुल हक,मंटु राम,दीपक पासवान, अशोक रवि, महानंद महतो, बैजनाथ महतो, रॉबिन मुंडा,कुन्दन कुमार सिन्हा, सुनील कुमार मालाकार,उपेन्द्र कुमार ,अजीत कुमार ,छोटु,भरत गोशाई, इकबाल अंसारी, विक्की नायक, सिद्धार्थ नायक ,अनजय नायक अशोक राम, मुख्य रूप से शामिल है । इन लोगों ने आशा व्यक्त किया है कि श्री विजय शंकर नायक के( राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी झारखण्ड, छत्तीसगढ) बनाए जाने से झारखंड एंव छत्तीसगढ मे संगठन मजबुत होगा और इनके साफ सुथरी छवि एंव 30 वर्षो के राजनीतिक अनुभव का पार्टी को इसका लाभ मिलेगा और झारखंड की राजनीति मे ये मिल के पत्थर शाबित होगे साथ ही साथ दलित ,आदिवासी ,पिछड़ा ,
अल्पसंख्यक मूलवासी समाज के हक और अधिकार को मजबूती के साथ आवाज उठाने का काम कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने का काम करेंगे।

Related posts

राँची : नरेंद्र मोदी ने मन की बात के तहत देशवासियो का जीता दिल : अजय राय

Nitesh Verma

श्री महावीर मंडल कडरु की बैठक संपन्न, सर्वसम्मति से चुन्नु सिंह अध्यक्ष व संतोष सोनी महासचिव नियुक्त

Nitesh Verma

जेल से बाहर आने पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो व बबिता देवी ने की मुलाक़ात

Nitesh Verma

Leave a Comment