रिपोर्ट : सुभाषचन्द्र पटेल
धनबाद (ख़बर आजतक)–:राज्य सरकार को खुली चुनौती देते हुए धनबाद के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार खुद को गरीबों का मसीहा और जल-जंगल-जमीन की बात कह कर सत्ता में आई है. इस सरकार में सिर्फ लूट की छूट है. विस्थापन के मुद्दे पर इनके पार्टी के नेताओं को सांप सूंघ जाता है. ढुल्लू महतो ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य के खनिज संपदाओं की लूट की छूट दे रखी है. वहीं इन मुद्दों पर आवाज उठाने वालों पर झूठा मुकदमा कर उन्हें शांत करवाया जाता है.
‘सफेदपोश गुंडों द्वारा मुकदमा दायर करवाती है सरकार’
आगे सरकार से सवाल पूछते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि सरकार ने अबतक कितने विस्थापितों को नौकरी दिलाई है? यह साबित करें. उन्होंने कहा कि जब-जब विस्थापित खुद के अधिकारों और हक की मांग को लेकर लड़ाई लड़ते है तो उनके ऊपर सफेदपोश गुंडों द्वारा मुकदमा दायर कर दिया जाता है और उन्हें जेल में डालने का काम किया जाता है.
अपने गरीब जनता को भूल गई वर्तमान सरकार’
वहीं राज्य की पिछली सरकार की उपलब्धी बताते हुए ढुल्लू महतो ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सरकार ने दर्जनों लोगों को विस्थापन के बदले नौकरी दिलवाई है. लेकिन वर्तमान सरकार एक भी विस्थापित को आज तक नौकरी नहीं दिला सकीं. जिस गरीब जनता के मसीहा बनकर और जंग-जंगल-जमीन की बात करते हुए वर्तमान सरकार सत्ता में आई थी अब वह अपने उस गरीब जनता को भी भूल गई है. लेकिन जनता इसका जवाब बहुद जल्द देगी.