झारखण्ड बोकारो राजनीति

विभिन्न संगठनों व लोगों के मिल रहे समर्थन से लग रहा है इस बार धनबाद लोकसभा में आसपा विजय होगी : डा नैय्यर

बोकारो (ख़बर आजतक) : जनता की मिल रही अपार समर्थन को देखते हुए डॉ परवेज नैयर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से यहां की जनता का प्यार मिल रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि धनबाद लोकसभा में आजाद समाज पार्टी (का) बेहतर परिणाम हासिल करेगी। नैय्यर ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के प्रति लोगों में बढ़ रही विश्वास और उत्साह को देखते हुए पार्टी के निर्देश पर वे समाज सेवा का कार्य निरंतर जारी रखेंगे। ।

उन्होंने कहा कि मजदूर, विस्थापित,दलित, अल्पसंख्यको व मजलूम के हक व अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा। डॉ नैय्यर ने कहा कि बड़े दिनों बाद धनबाद लोकसभा क्षेत्र में एक साफ सुथरी छवि के व्यक्तित्व वाले समाज सेवी को टिकट मिलना क्षेत्र के विकास में एक मुकाम हासिल करेगा। इधर टिकट मिलने के उपरांत विभिन्न संगठन ऑन और लोगों का समर्थन लगातार मिल रहा है कई संगठन के लोग पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे हैं।

Related posts

भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने एसबीयू को सौंपी चेस टूर्नामेंट की मेजबानी

Nitesh Verma

बोकारो : डॉ काउंट सीजर मैटी का 215वां जन्मोत्सव मनाया गया

Nitesh Verma

बोकारो : भाजपा चास उतरी मंडल की डाटा प्रबंधन एवं उपयोग कार्यशाला सम्पन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment