झारखण्ड राँची राजनीति

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर केन्द्रीय सरना समिति की तैयारी पूरी

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर प्रेसवार्ता रखी गई। इस प्रेसवार्ता में केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचन्द तिर्की ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है, लोग विश्व आदिवासी दिवस को लेकर काफी उत्साहित हैं। आदिवासी समाज ढोल, नगाड़ा, मांदर, तीर धनुष एवं पारंपरिक वेशभूषा महिलाएँ लालपाड़ साड़ी, पुरुष धोती गंजी एवं अन्य पारंपरिक सांस्कृतिक चिन्ह के साथ शामिल हो रहे हैं।

केन्द्रीय सरना समिति 13 आर आई टी बिल्डिंग के द्वारा कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए बिरसा मुण्डा समाधि स्थल तक ढोल, नगाड़ा, मांदर एवं पारंपरिक चिन्ह के साथ जाएँगे।

वहीं महासचिव संजय तिर्की ने जिला प्रशासन से माँग किया है कि उचित पुलिस बलो की तैनाती किया जाए, जगह-जगह पानी टैंकर की व्यवस्था हो एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए, रोड नाली गली की साफ सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार से एक दिन की राजकीय अवकाश घोषित करने की माँग की गई।

केन्द्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, सहाय तिर्की, विनय उराँव, संजय तिर्की, पंचम तिर्की, जयराम किस्पोट्टा शामिल थे।

Related posts

आय से अधिक संपत्ति में पूर्व मंत्री एनोस एक्का को मिला रेगुलर बेल, कार्यकर्ताओ ने विभिन्न अंदाज में किया स्वागत

admin

महुआ माजी से विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले विभिन्न जगहों के नेतृत्वकर्ता व आमजन

admin

बोकारो के 19 गांव को पंचायत में शामिल करने हेतु मुद्दा को ले कर डॉ पी नैय्यर ने राज्यपाल से की मुलाकात

admin

Leave a Comment