गोमिया

विस्थापित संवेदक समिति कथारा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने दिवंगत संवेदक की पत्नी को 80 हजार रुपये सौपा

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

कथारा (ख़बर आजतक) : विस्थापित संवेदक समिति कथारा क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा 80 हजार रुपये की नगद राशि सहायता स्वरूप सौपी गई। संगठन के वरिष्ठ सदस्य रहे अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ नेपाली यादव आकस्मिक निधन होने पर उनके भलटोंगरिया बस्ती कथारा के घर पर पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियो ने उक्त राशि उनके धर्म पत्नी को सौपा। इसमें संगठन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, सचिव विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, रामचंद्र यादव, मो तालिब, मो अमीन, राजेश कुमार यादव, मंटू यादव आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे। यहां अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव और सचिव विजय सिंह ने दिवंगत नेपाली यादव के धर्म पत्नी को आश्वस्त किया कि संगठन के द्वारा जिस भी प्रकार के सहयोग की जरूरत होगी, सहयोग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिवंगत यादव के पुत्री के विवाह कार्य को बेहतर स्वरूप में संपन्न कराने के लिए संगठन के द्वारा कार्य के दौरान प्राथमिकता दिया जाएगा। वही कुछ दिनों के उपरांत आर्थिक सहयोग की राशि का भी इंतज़ाम करने का प्रयास होगा। दिवंगत नेपाली की धर्म पत्नी ने संगठन के सदस्यों को साधुवाद व्यक्त करते हुए विपत्ति की घड़ी में सहयोग किए जाने के लिए आभार जताई।

Related posts

गोमिया : मां खेलाचंडी 5 दिवसीय व झारखंडी बाबा मेले का हुआ उद्घाटन

Nitesh Verma

बेरमो : कुएं में तैरता मिला एक युवक का शव, हत्या की आशंका

Nitesh Verma

गोमिया : ट्रक मे सो रहे ड्राइवर को जख़्मी कर नगदी और मोबाइल ले उड़े अपराधी..

Nitesh Verma

Leave a Comment