झारखण्ड पेटरवार बोकारो

शेफाली महतो ने पेटरवार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन पत्र सौंपा

डां. लंबोदर महतो ने आनंद मार्गियों को आश्वस्त किया कि मुआवजा राशि एवं बिना नोटिस जारी किए पहुंचे दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायगी

पेटरवार (पंकज सिन्हा) : पेटरवार थाना क्षेत्र के दारित पंचायत के खुटाहारा गांव में संचालित आनंद मार्ग की स्कूल संचालिका सोमवार को आंनद हितकारिणी के आत्मदाह करने से आक्रोशित आनंदमार्गियों ,आनंदमार्ग के धर्म अनुयायियों , पुनदाग, रांची,बोकारो के दर्जनों आनंद मार्गी, आनंद मार्ग के स्कूली बच्चें, आनंद मार्ग के धर्म अनुयायी पेटरवार थाना क्षेत्र के दारिद पंचायत के खुटाहरा गांव स्थित आनंद मार्ग स्कूल पहुंचें। जहां से सभी एकत्रित होकर दिन के 11 बजे उत्तासारा चौक के निकट नेशनल हाईवे 23 को जाम कर दिया.

सूचना मिलते ही पेटरवार, कसमार, जरीडीह,तेनुघाट सहित अन्य थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे एवं जाम हटाने को लेकर समझाने बुझाने का प्रयास किया। जाम में शामिल आनंदमार्गी जमीन मुआवजा अभिलंब करो अन्यथा स्कूल परिसर की जमीन को छोड़कर इसके बगल में निर्माण कार्य करो, बिना नोटिस जारी किए हमारा भवन तोड़ने पहुंचें सभी पदाधिकारीयों पर कार्रवाई करो। डीसी बोकारो,एसडीओ बेरमो , भूमि -अर्जन पदाधिकारी, सीओ को अभिलंब बर्खास्त करो, प्रशासन मुर्दाबाद हमे न्याय चाहिए के जोरदार नारे लगाए। आनंद मार्गियों ने कहा कि बिना हमलोगो के बगैर पोस्टमार्टम कैसे कराया गया इसका जवाब दो।सूचना मिलते ही गोमिया विद्यायक डां. लंबोदर महतो मौके पर पहुंचे एवं आनंद मार्गियों को आश्वस्त किया कि मुआवजा राशि एवं बिना नोटिस जारी किए पहुंचे दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायगी । इसके उपरांत एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, एसडीपीओ बेरमो वशिष्ट नारायण साई मौके पर पहुंचे एवं लोगो को आश्वस्त किया कि मुआवजा का मामला न्यायलय में है न्यायलय के आदेशानुसार मुआवजा राशि यथाशीघ्र दी जाएगी। इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायगी। इसके उपरांत काफी मान मनोवल के बाद जाम दिन के डेढ़ बजे हटा। इस मामले में मृतका आंनद हित वादिनी की शिष्या शेफाली महतो ने पेटरवार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन पत्र सौंपा है। जिसमें एन एच आई एवं एनजी इंफ्रा कंपनी के अभिमन्यु सिंह राठौर, संदीप पाल, कौशिक, चिराग कुमार, अजय सिंह, विद्युत दुबे सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक प्रताड़ना कर आत्मदाह करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है।

Related posts

मणिपुर घटना के विरोध में आप ने किया मोदी सरकार का पुतला दहन

admin

राँची : आग़ामी समय में कोई रचनात्मक कार्यों का आयोजन करेगा झारखंड अभिभावक संघ : अंकिता वर्मा#नितीश_मिश्र

admin

एक तरफ बारिश का कहर,तो दूसरी तरफ हाथियों का आतंक,दोनों मचा रहे हैं तबाही, ग्रामीणों की गुहार, मदद करो सरकार

admin

Leave a Comment