झारखण्ड धनबाद

श्रम अधीक्षक ने स्टेशन रोड की 7 होटल व ढाबा का किया निरीक्षण

धनबाद:- श्रम अधीक्षक श्री रंजीत कुमार ने श्रम कार्यालय के सहायक श्री उत्तम कुमार मंडल एवं अन्य दो कर्मचारी के साथ आज रेलवे स्टेशन रोड एवं रेलवे मार्केट कम्पलेक्स का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बाल एवं किशोर श्रम (निषेध एवं विनियम) अधिनियम 1986 तथा अन्य अधिनियमों के अन्तर्गत कुल 7 होटल एवं ढाबों का निरीक्षण किया।

श्रम अधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में कोई भी बाल श्रमिक नियोजित नहीं पाया गया। कुछ प्रतिष्ठानों में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अन्तर्गत उल्लंघन पाया गया। इसके निराकरण के लिए उन्होंने संबंधित कर्मचारी को नियमानुसार नोटिस निर्गत करने का निदेश दिया है। साथ ही सेक्शन “12 ए” के तहत सभी प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक नियोजित नहीं करने से संबंधित पोस्टर (इश्तेहार) चिपका दिया गया है।

Related posts

DPS Bokaro student shines in UPSC CSE(2022), Shubham secures All India Rank 41

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

बोकारो : मजदूरों के आक्रोश के आगे प्रबंधन को झुकना होगा : बि के चौधरी

admin

Leave a Comment