कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पूजित अक्षत कलश का वितरण

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

चन्दनकियारी (ख़बर आजतक): चंदनकियारी प्रखंड के पोलकिरी पंचायत स्थित बाबा भैरवनाथधाम मंदिर प्रागंण में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पूजित अक्षत कलश का वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिसके तहत उक्त कलश में स्थित पूजित अक्षत को क्षेत्र के प्रत्येक घरों में वितरण कर अयोध्या स्थित रामलला के मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए आमंत्रित किया जाना है। यहां विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी सदस्य राजेश कुमार ने कहा कि उक्त पूजित अक्षत चंदनकियारी के हर गांव के सभी घरों तक पहुंचने को जिम्मेवारी तय की गई है। ताकि आगामी 22 जनवरी को जब रामलला मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे, तब हम सब को अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में सभी सनातनियों को भागीदार होना है। मौके पर विहिप के विमल शर्मा,जयप्रकाश पांडेय, रसराज महतो,मनोज पांडेय,विकास मोदक,संजीव कुमार, सोमनाथ कुमार,रवि मित्रा, पृथ्वीराज सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

राँची स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच में गिरी युवती

Nitesh Verma

अक्षय तृतीया पर मारवाड़ी महिलाओं ने पिलाया शरबत

Nitesh Verma

श्री महावीर मंडल के नेतृत्व में श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के नवनिर्माण हेतू प्रतिकृति का अनावरण व भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment