झारखण्ड राँची

श्री सनातन महापंचायत ने किया अखाड़ेधारियों के बीच झंडे का वितरण

नितीश_मिश्र

विज्ञापन

राँची(खबर_आजतक): श्री सनातन महापंचायत द्वारा सभी अखाड़ेधारी को झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिगंबर जैन भवन में सांसद संजय सेठ, विधायक सी पी सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में कार्यक्रम शुरुआत किया गया। इस अवसर पर मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा एवं संरक्षक संजय जयसवाल उपस्थित थे।

संजय सेठ ने कहा कि इस बार का रामनवमी हमलोग के अत्यंत उत्साहपूर्ण है क्योंकि अयोध्या में हमारे रामलला विराजमान हुए हैं। साथ ही विधायक सी पी सिंह ने कहा कि इस राँची के युवा जोश खरोश के साथ हनुमान पताका और हाथ में तलवार लेकर करतब दिखाते कुवैत तपोवन मन्दिर को पहुँचेंगे। युवाओं का जोश इस बार विशेष रुप से देखने को मिलेगा।

इस अवसर पर ललीत नारायण ओझा ने तमाम अखाड़ाधारियों से अपील किया कि वह बढ़-चढ़कर इस राम नवमी को सफल बनाए।

इस मौके पर संजय जयसवाल ने कहा कि इस बार रामलला का आगमन हमारे लिए अत्यंत शुभकारी गौरवान्वित पल है। इसमें मुख्य रुप से चैती दुर्गा पूजा के अध्यक्ष शंकर दूबे, उपाध्यक्ष गोपाल पारीक, डोरंडा महावीर मण्डल के अध्यक्ष संजय पोद्दार, नारी सेना के पूनम सिंह एवं विभिन्न संगठनों के राम भक्त उपस्थित हुए
साथ में राँची के विभिन्न अखाड़ों से आए हुए रामभक्तों को झंडा वितरण किया गया।

इस अवसर पर संतोष काकरा (गाँधी नगर), विशाल जयसवाल (महावीर मण्डल धवन नगर), मुकेश नायक (काँके रोड), शिवा (काँके रोड मिसिर गोंडा), राम कुमार (काँके रोड), मंटू दूबे, कन्हैया कुमार महतो, उज्ज्वल राम (मोराबादी महावीर मंडल काँके), महावीर मंडल बूटी मोड़, श्री राम महावीर मंडल काँके रोड सब्जी मंडी, शिव शक्ति नगर जयपुर काँके शिव मंदिर, कन्हैया कुमार महतो (श्री सिंगर शांति महावीर मंडल काँके) अखाड़ेधारी को झंडा वितरण किया गया। यह कार्यक्रम की शुरुआत है मंगलवार से विभिन्न अखाड़ों में जाकर झंडा वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर संजय मिनोचा, युवराज पासवान, अशोक यादव, पुरंदर सिंह, राणा रणधीर, शंकर दूबे, गोपाल पारिख, अशोक पुरोहित, शशांक राज, राहुल कुमार दूबे, अटल पांडेय, बबन बैठा, संजय महतो, पुनम सिंह, अशोक पांडेय, आशीष शर्मा, रोहित पांडेय, शिवकुमार शर्मा उपस्थित थे।

Related posts

झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) एवं बीसीसीएल पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

Nitesh Verma

झारखंड में अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शाम आज 5 बजे से बंद

Nitesh Verma

मॉल ऑफ राँची ने इंडियन आइडल स्टार पवनदीप राजन और अरुनिता कांजीलाल के साथ ग्रैंड ओपनिंग उत्सव की घोषणा की

Nitesh Verma

Leave a Comment