सरकार द्वारा तय न्यूनतम राशि सहित अन्य सुविधा मज़दूरों को मिले: डीएसओ
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): गिरिडीह जिला के जिला आपूर्ति कार्यालय में गुरुवार को SFC मोटीया मजदूर संघ का बैठक हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता मजदूरों की ओर से SFC मोटीया मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी के द्वारा की गई। खाद्य निगम के जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमें कई प्रखंड के डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार भी उपस्थित हुए। एसएफसी मोटिया मजदूर संघ के द्वारा डीएसओ को एक मेमोरेंडम दिया गया था जिस मोरेंडम में सरकार के द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी सभी प्रखंड में देने की माँग की गई थी। इस बैठक में डीएसओ बहुत ही सरल स्वभाव से यह बात माना कि सरकार के द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को मिलना चाहिए और उन्होंने सभी मजदूरों के समक्ष यह स्पष्ट किया कि आपलोगों को न्यूनतम मजदूरी के अलावे जो भी मूलभूत सुविधा होगी, वह मैं उपलब्ध कराऊँगा साथ में प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक मजदूरों को एक ड्रेस कोड दिया जाएगा जिसमें गोदाम का नाम और SFC अंकित किया रहेगा ताकि यह पहचान हो सके की मजदूर किस गोदाम से है।
इस बैठक में चूँकि विभिन्न प्रखंड के डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार उपस्थित नहीं थे, इसलिए डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदारों द्वारा रिक्वेस्ट किया गया की अगली बैठक का एक समय सुनिश्चित किया जाए जिसमें सभी डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार उपस्थित होंगे तो इस समझौते के अंतर्गत अगली बैठक छठ पर्व के पश्चात एक समय निर्धारित करके रखा जाएगा जिस दिन सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
उन्होने कहा कि डीएसओ को हमारा यूनियन दिल से आभार व्यक्त करता है जिन्होंने मजदूरों के प्रति बड़ा दिल दिखाया और उनकी माँगों को जायज ठहराया इसके लिए हमारे यूनियन का एक-एक सदस्य डीएसओ को दिल से आभार व्यक्त करते हैं।