बोकारो (ख़बर आजतक) : लोयोला डे के उपलक्ष्य में संत जेवियर विद्यालय के चैपल हाल में शनिवार को पवित्र मास का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. , फादर मनोज , फादर निर्मल सहित सिस्टर्स , उपप्रधानाचार्य , शिक्षकवृंद , अभिभावकगण व विद्यार्थीगण सम्मिलित हुए। जिसमें संत इग्निसियस ऑफ लोयोला को याद किया गया। इस समारोह में सभी फादर्स को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया क्योंकि इनके द्वारा जेसुइट के सिद्धांतों को मजबूत रूप से लेकर बढ़ा जा रहा है। पूरे संसार के येसु समाजी को संत लोयोला के येसुसंघी होने पर गर्व है।
संत इग्नासियुस ने कहा था कि मनुष्य को इससे क्या लाभ, जब वह सारा संसार कमा ले, लेकिन अपनी आत्मा गँवा दे। पूरे संसार के जेसुईट्स संत इग्नासियुस लोयोला के इन्हीं वाक्यों को अपनी समर्पित सेवा में जीवंत कर रहे हैं। उनका यह वचन सभी येसु समाजियों के लिए है। यह समस्त मनुष्यों के जीवन में सकारात्मक बदलाव और आध्यात्मिकता का बीज बोने वाला है। इस अवसर पर मसीहियों ने संत इग्नासियुस लोयोला के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। उनके बताए गए रास्ते पर चलने का निर्णल लिया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रार्थना भजन से वातावरण सकारात्मकता से परिपूर्ण रहा।
लोयोला डे के उपलक्ष्य में मास के संचालन के दौरान शिक्षकों के लिए प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया जो जेसुइट्स सिद्धांत पर आधारित था। प्रश्नोत्तरी सत्र के दौरान सभी शिक्षकों का उत्साह व उमंग देखने लायक था। प्राइमरी खण्ड , मिडिल खण्ड , हाई स्कूल , प्लस टू , सोशल सर्विस स्कूल हिंदी मीडियम एवं ऑफिस स्टाफ के अलग-अलग समूह बनाए गए। विजेता टीम के रूप में विद्यालय के मिडिल खण्ड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। जेसुइट्स सिद्धांतों को लेकर बढ़ता सेंट जेवियर्स विद्यालय हमें एक दूसरे के लिए तैयार करता है , हमें हर चीज़ में भगवान ढूँढने के लिए प्रेरित करता है। विद्यालय जेसुइट सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ता हुआ एक अच्छा समाज बनाने की ओर कटिबद्ध है एवं सकारात्मक रूप से निरन्तर अग्रसर है।