झारखण्ड बोकारो

सड़कों पर भटक रहे 70 वर्षीय बृद्ध को हेल्पिंग हैंड्स द्वारा पुरुलिया आश्रम भेजा गाया

बोकारो (ख़बर आजतक) : हेल्पिंग हैंड्स चास बोकारो चैप्टर द्वारा रविवार बिहार के आरा जिला से भटक कर आए 70 वर्षीय बृद्ध सुरेश पासवान को रेस्क्यू कर बंगाल पुरुलिया स्थित अपना आश्रम बेहतर स्वास्थ और खान-पान के लिए भेजा गया l हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक गोपाल मुरारका ने पूछा कि आपको आपके घर आरा पहुंचा दिया जाए तो बृद्ध ने कहा कि मेरा आरा में कोई नहीं है l

सुरेश पासवान तीन-चार दिनों से चार्ज ब्लॉक के समीप चास पुरुलिया रोड में पढ़ा हुआ था कभी किसी ने खाना दिया तो खा लेता था l भूख और समुचित देखभाल नहीं होने के कारण वृद्ध सुरेश पासवान की हालत खराब हो रही थी ऐसे में वही का रहने वाला युवा साथी शांतनु सुमन ने हेल्पिंग हैंड्स के सदस्य राम खेड़िया से संपर्क साधा बताया कि कोई वृद्ध भटक कर ब्लॉक का समीप दयनीय हालत में पड़ा हुआ है l

तब जाकर टीम बनी और गोपाल मुरारका के नेतृत्व में रेस्क्यू कर सुरेश पासवान को अपना आश्रम बेहतर खान-पान इलाज एवं समुचित व्यवस्था के लिए भेज दिया गया l मौके पर गोपाल मुरारका ने कहां की आज समाज में सभी बच्चों को अपने माता-पिता पर ध्यान देना चाहिएl जो आनंद दूसरों की सहायता और सेवा में है वह किसी और चीज में नहीं l सेवा कर हम सीधे लोगों के जीवन से जुड़ जाते हैं l राम खेड़िया ने कहा कि कर्म ही प्रधान है l संस्था के सहयोग से समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की भी मदद कर रहे हैं हम लोग l प्रवक्ता संजय सोनी ने कहां के थोड़े समय सेवा में देकर किसी चेहरे पर मुस्कान लाया जा सके तो वह अच्छी सेवा हैl सेवा के लिए ईश्वर सभी को नहीं चुनते हैं l मौके पर हेल्पिंग हैंड्स परिवार मौजूद था l

Related posts

रोटरी क्लब चास द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

Nitesh Verma

पांडरपाला में दो समुदाय के बीच झड़प में अमरेश सिंह ने की शांति सौहार्द की पहल

Nitesh Verma

अखिल भारतीय शिक्षा समागम में शामिल हुए आरयू कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा

Nitesh Verma

Leave a Comment