नितीश_मिश्र

राँची/धनबाद(खबर_आजतक): मंत्री सत्यानंद भोक्ता मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुँचे। मंत्री सत्यानंद भोक्ता धनबाद के तोपचाची प्रखंड पहुँचते ही साहुबहियार गाँव में स्थित पेमिया ऋषिकेश ईन्स्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (पोलिटेक्निक कॉलेज) के नए भवन निर्माण हेतू भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए एवं विधिवत पूजा-पाठ व नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किए। साथ ही साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने वहाँ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को अपने बातों से संबोधित किए और युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र एवं छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति का भी वितरण किए।
इस मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी उपस्थित थे।