झारखण्ड धार्मिक बोकारो

सद्गुरु सदाफलदेव आदर्श गौशाला चास में गौपाष्टमी महोत्सव के भव्य आयोजन के साथ साथ रक्तदान कार्यक्रम संपन्न बोकारो। 

बोकारो (ख़बर आजतक): सोमवार को चास,बहादूरपुर स्थित सद्गुरु सदाफलदेव आदर्श गौशाला ट्रस्ट की ओर से गौशाला परिसर में गौपाष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अ अंकित श्वेत ध्वजारोहण व स्वर्वेद पाठ से हुआ। इसके बाद सद्गुरु सदाफलदेव विश्वशान्ति वैदिक महायज संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य यजमान चास से आये व्यवसायी व समाजसेवी आनंद गोयल महोत्सव की गरिमा में वृद्धि कर रहे थे। इस दिव्य अवसर पर सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के अध्यक्ष सद्गुरु उत्तराधिकारी श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ सन्त प्रवर पूज्य श्री विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मोत्सव (28अक्टूबर) के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष विश्व्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है । जिसके अंतर्गत गौशाला परिसर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें कुल 12 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर रक्तकोष पदाधिकारी डॉ0 मैथली ठाकुर, धनंजय कुमार, संजय कुमार, महेश कुमार के देखरेख में हुआ। रक्तदाताओं में नरेश केडिया, सुबीर देवव्रत, दिनेश कुमार पाठक, सत्यप्रकाश गुप्ता, अमन कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, सुलभा कुमारी, सुभ्रांशु कुमार भारती, रस्मिता देवी, मुकेश कुमार, जय राम, जनार्दन कुमार ने रक्तदान किया।

विदित हो कि सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में अनेकों गौशालाएं संचालित हैं । इनमें  बहादुरपुर स्थित इस गौशाला की देखरेख सद्गुरु सदाफलदेव आदर्श गौशाला ट्रस्ट करता है। इस गौशाला में सैकड़ों गीर नश्ल की गायों का पालनपोषण हो रहा है । सर्वविदित है कि गीर नश्ल की गायें विश्व की सर्वश्रेष्ठ नश्ल की गायें होती हैं ।

गौपाष्टमी महोत्सव पर गणमान्य मुख्य अतिथियों ने हवन के पश्चात गौ पूजन कर गौ माता को अन्न खिलाया।
कार्यक्रम के मुख्य भूमिका में सद्गुरु सदाफलदेव आदर्श गौशाला ट्रस्ट के व्यवस्था प्रभारी व कर्मठ ट्रस्टी सत्यनारायण गोयल,शम्भु दयाल अग्रवाल,अमित गोयल का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ। इनके साथ लाला बाबू पोद्दार, छबीला अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, शेखर गोयल, डी पी ठाकुर, गोविंद मित्तल, गोविंद मेहता, आनंद केशरी, अरुण केशरी, ओम प्रकाश, प्रशांत द्विवेदी, दयाशंकर कुशवाहा, गणेश गोराईं, चंद्र किशोर पाठक, चंद्रदेव सिंह, जयेश कुमार, डी एन मंडल,संदीप कुमार उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का समापन वृहत भंडारा के साथ संपन्न हुआ व सद्गुरु की विशेष कृपा से आयोजन अत्यन्त दिव्य, भव्य एवं सफल रहा ।

Related posts

नेहरु युवा केन्द्र ने मनाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती

Nitesh Verma

बोकारो : जेईई मेन में डीपीएस बोकारो का दबदबा बरकरार, 99.83 पर्सेंटाइल के साथ कृष बना टॉपरडिजिटल

Nitesh Verma

BSL NEWS : बीएसएल में निदेशक प्रभारी 5-एस सिस्टम ऑफ़ हाउसकीपिंग ट्राफी प्रतियोगिता आयोजित

Nitesh Verma

Leave a Comment