राँची

सफला एकादशी उत्सव में कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम भजन पर थिरके श्याम भक्त

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री श्याम मन्दिर में मंगलवार को पौष कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी उत्सव अत्यन्त भक्तिमय वातावरण में श्रद्धा सहित आयोजित किया गया। इस दौरान प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर लाल पीला गुलाब, बेला, रजनीगंधा, गैंदा व तुलसी दल से श्री श्याम प्रभु का अनुपम श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का इस अवसर पर विशेष शृंगार किया गायक।

इस दौरान रात्रि ९:०० बजे श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच पावन ज्योत प्रज्वलित कर मन्दिर में आए हुए भक्तगण कतारब्रध हो पावन ज्योत में आहुति प्रदान कर रहे थे। श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय एवं भक्तिमय संकीर्तन का शुभारंभ किया गया।

कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम
दरबार है निराला खाटू के श्याम का
किसने किया श्रृंगार ओ साँवरे
लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी
मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरे इत्यादि भजनों की धुन पर भक्तगण श्याम गंगा में गोते लगाते रहे।

इस अवसर पर श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल ‐ मेवा एवं रबड़ी का भोग अर्पण किया गया। रात्रि १२ बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपी किशन ढांढनीयाँ, चन्द्र प्रकाश बागला, रमेश सारस्वत, धीरज बंका, सुदर्शन चितलंगिया, बालकिशन परशरामपुरिया, अरुण धनुका, जीतेश अग्रवाल, नितेश केजरीवाल, विकाश पाड़िया, अजय साबू , नितेश लाखोटिया का सहयोग रहा।

Related posts

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायतें समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

Nitesh Verma

राँची विश्वविद्यालय का 36वाँ दीक्षांत समारोह 2 मई को,
राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे मुख्य अतिथि

Nitesh Verma

म्युनिसिपल बांड की घोषणा से निगम के प्रति बढ़ेगा लोगों का भरोसा : रोहित अग्रवाल

Nitesh Verma

Leave a Comment