झारखण्ड बोकारो विधानसभा चुनाव 2024

सभी इंफोर्समेंट एजेंसी समन्वय के साथ करें कामः व्यय प्रेक्षक


रंजन वर्मा, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक) : विधानसभा आम चुनाव को लेकर बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक मिंगयूर एवं आर. नतेश ने समाहरणालय सभागार में सभी इंफोर्समेंट एजेंसियों, विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों आदि के साथ बैठक किया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी समेत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।


अपने संबोधन में गोमिया एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक आर. नतेश ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग फ्री एंड फेयर निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने की बात कहीं। कहा कि कोई संशय व दुविधा हो तो, उसे स्पष्ट कर लें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना है। सभी तरह की रिपोर्टिंग ससमय होनी चाहिए। वहीं, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक मिंगयूर ने अपने संबोधन में कहा कि सभी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत है। सभी का प्रशिक्षण हुआ है, प्रशिक्षण में बताई गई बातों के अनुरूप सभी समयबद्ध अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बैठक क्रम में व्यय प्रेक्षक द्वय ने उत्पाद, बैंक, रेलवे, परिवहन, एफएसटी वीएसटी आदि के द्वारा अब तक हुए कार्यों कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग को कार्रवाई में तेजी लाने आदि का निर्देश दिया। वहीं, पेट्रोल पंप संचालकों होटल संचालकों आदि के साथ भी बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिया। आयकर विभाग राज्य कर आयुक्त बैंक को ब्लक राशि ट्रांसफर बरामदी पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। कहीं किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
उधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने सभी पदाधिकारियों कर्मियों कोषांगों को अपने कार्य दायित्व का ईमानदारी से अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्हें अपने सूचना तंत्र को विकसित करने एवं प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पोस्टल विभाग को मतदाताओं के ईपीक का वितरण उनके घर जाकर ही सुनिश्चित करने को कहा।

पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को एक टीम की तरह काम करने की बात कहीं। हमें एक जुट होकर निर्वाचन दायित्वों को आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूरा करना है। उन्होंन व्यय प्रेक्षक को अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई एवं इ दौरान जब्त राशि की जानकारी दी। इससे पूर्व, व्यय प्रेक्षक द्वय ने बोकारो परिसदन में एफएसटी वीएसटी टीम एमसीएमसी के नोडल के साथ बैठक की। कोषांग के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कंपोजिट कंट्रोल रूम बोकारो का जायजा लिया। वहीं, जरीडीह प्रखंड के गायछांद में बने चेकनाका का औचक निरीक्षण किया। वाहन पंजी की जांच की। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी मेनका, एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

चंपाई सोरेन ने भाजपा के जाल में फंसकर अपनी विश्वसनीयता खो दी: सीपीएम

admin

बोकारो : अभय बहादुर शर्मा आजसू पार्टी के चास नगर अध्यक्ष बनाए गए

admin

गठबंधन सरकार की सारी योजनाएँ विफल : झारखंड पार्टी

admin

Leave a Comment