Uncategorized

सभी को संगठित होकर समाज का विकास करना है: हरिशंकर

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बाष्ठ

गोमिया: तेनूघाट में बुधवार को कायस्थ परिवार के सदस्यों की एक बैठक हरिशंकर प्रसाद के अध्यक्षता में संपन्न हुआ l बैठक में आगामी 9 अप्रैल को होने वाले महासम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा महासम्मेलन की सफलता के लिए कई बिंदुओं पर सभी से राय ली गई l यहां वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि समस्त संगठनों को एक मंच पर आकर कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन किया जाना चाहिए l ताकि कायस्थ समाज के ताकत और शक्ति का प्रदर्शन किया जा सके l उपस्थित सदस्यों ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर एक मंच पर अपने एकता दिखाने के लिए सभी भेदभाव और आपसे विचारों की विभिन्नता को दरकिनार कर एक सोच में आकर कायस्थ समाज की एकता और अखंडता पर विचार करते हुए एक माला का रूप में पिरो कर अपनी एकता को प्रदर्शित करना ही एकमात्र लक्ष्य है l बैठक का संचालन कर रहे हैं पेटरवार प्रखंड के पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि सम्मेलन में भव्यता हो इसके लिए हम सभी को कमर कस कर मैदान में उतरना होगा और लगन और मेहनत से सम्मेलन को सफल करने के लिए एकजुट होना होगा l वहीं सुभाष कटरियार ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है l हम सभी को एक साथ एक मंच पर आकर कायस्थ महा सम्मेलन को सफल बनाना उद्देश्य होगा l मौके स्वरूप सहाय, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, सुनील कुमार, विकास कुमार सिन्हा, मिथलेश कुमार, रोहित पराशर, शैलेश कुमार सिन्हा, अजय अम्बस्त, योगेश नंदन प्रसाद, रतन कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, संतोष कटरियार, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे l

Related posts

फील्ड फायरिंग रेंज प्रतिरोध जनसभा में शामिल हुए सत्यानन्द भोक्ता

Nitesh Verma

नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं : मेयर

Nitesh Verma

बोकारो : नौ दिवसीय 21वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला संपन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment