कसमार झारखण्ड बोकारो

सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले , अधिकारी सचेत रहे : जिप उपाध्यक्ष

जिप उपाध्यक्ष ने कहा शिविर में नहीं आने वाले अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कसमार प्रखंड अन्तर्गत मुरहुलसुदी पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नोडल पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स की देखरेख में शिविर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी,विशिष्ट अतिथि कसमार प्रमुख नियोति कुमारी, 20सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम,पूर्व जिप सदस्य विमल जायसवाल, मुखिया सरिता देवी , उपमुखिया उमा देवी,पंसस हेमंती देवी के अलावे बीडीओ अनिल कुमार , सीओ सुरेश कुमार सिन्हा कसमार सीएचसी के प्रभारी डाॅo बीपी गुप्ता, डाॅo संतोष महतो, कसमार टीबीओ डाॅo शवेचछा ओखरी पंचायत सेवक भगतू तूरी , रोजगार सेवक दशरथ वेदिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने कहा कि जनसमस्याओं को सुनने व उसके समाधान की दिशा में पहल करना ही आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।कहा कि जनता और अधिकारियों के बीच तालमेल बेहद जरूरी है। अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले और ऑन द स्पाॅट निष्पादन करने का भरपूर प्रयास हो। कहा जब सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए अधिकारी को पहल करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि कसमार प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि समस्याएं तो अनेक है, इसलिए सभी समस्याओं का निराकरण तुरंत संभव नहीं है। मगर ऐसी भी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नामुमकिन है। कहा कि समस्या जिस स्तर की होगी , उसी स्तर पर ऑन द स्पाॅट समाधान किया जाए।

शिविर में 1458 आवेदन में1200 ऑन द स्पाॅट ऑन लाइन किए गए

आयोजन शिविर मे 1458में 1200 आवेदन ऑन द स्पाॅट ऑन किए गए । शिविर में अबुआ आवास 300 , स्वास्थ्य विभाग 325 मरीजों की जांच , जेएसएलपीएस 300आवेदन, अंचल सम्बंधी 15 आवेदन , आपूर्ति 25, मनरेगा 50 जाॅब कार्ड व 20 बिरसा सिंचाई कूप स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण, सावित्रीबाई फुले 67 , श्रमिक निबंधन 15 , 15वें वित्त योजना 39 , शिक्षा 28, कृषि लोन के लिए केसीसी 35 , वन विभाग 25 , बालविकास परियोजना में सावित्रीबाई और मातृवंदना 67, पशुपालन 27,पेयजल एवं स्वच्छता 19,विद्युत विभाग 07, जेएसएलपीएस के द्वारा 91 समूहों के बीच 91 लाख रूपए का चैक का वितरण , सामाजिक सुरक्षा पेंशन 32, आधार कार्ड सुधार 35 ,जन्म मृत्यु 70, रोजगार श्रृजन 06 आवेदन समेत कई अन्य विभागों का सैकड़ो आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज महतो,अनुज कुमार पाल , किशोर कांत , जेएमएम नेता सिकंदर कपरदार ,20सूत्री के कुलदीप करमाली,सुरेन्द्र महतो , बीपीओ, डाॅo ललिता कुमारी, सभी जेई महेंद्र पहन तथा सभी ऑपरेटर समेत कई विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

प्रतिबंधित लॉटरी टिकट विक्रय मामले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र से सात लोग गिरफ्तार निरसा थाना क्षेत्र के अजीत साव और सोनू साव का भी नाम

Nitesh Verma

बोकारो : मजदूरों के आगे प्रबंधन को झुकना पड़ेगा : बि के चौधरी

Nitesh Verma

केंद्रीय सरना समिति ने सरहूल महोत्सव को लेकर जारी किया दिशा निर्देश

Nitesh Verma

Leave a Comment