Uncategorized

सरला बिरला का प्रथम दीक्षांत समारोह 18 जनवरी को

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन गुरुवार को किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ओर विशिष्ट अतिथि विक्रम साराभाई स्पेस स्टेशन और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. एस. उन्नीकृष्णन होंगे। इस समारोह में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू के प्रो राधाकांत पाढ़ी भी शिरकत करेंगे। इस दीक्षांत समारोह का आयोजन बसंत कुमार बिरला सभागार में प्रात: 10.30 बजे से किया जाएगा।

इस दीक्षांत समारोह में पद्मश्री अशोक भगत, इसरो बेंगलुरू के निदेशक एस. सोमनाथ और एस. उन्नीकृष्णन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर विवि की कुलाधिपति जयश्री मोहता, प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप वर्मा, कुलपति प्रो. गोपाल पाठक उपास्थित रहेंगे।

वहीं दीक्षांत समारोह में छात्रों को स्वर्ण पदक के अलावा डिग्री भी प्रदान की जाएगी।

इस समारोह के पश्चात् सरला बिरला विश्वविद्यालय एलुमिनी मीट का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक आयोजनों से होगा।

Related posts

धनबाद : एमआर अभियान के आठवें दिन 27 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

Nitesh Verma

समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं :

Nitesh Verma

बोकारो : पुर्व सैनिक सेवा परिषद ने केक काटकर मनाया नौ-सेना दिवस..

Nitesh Verma

Leave a Comment