झारखण्ड राँची शिक्षा

सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों का सीबीएसई बारहवीं बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन

राँची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. विद्यालय के पलक केशरी 97.2% अंक के साथ स्कूल की साइंस टॉपर बनीं. वहीँ साइंस की ही भूमि केशरी 97% अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं. कॉमर्स में विधि भालोटिया ने 96.8% अंक हासिल किया.

अवनि चौधरी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95.8% अंक हासिल किए. मानविकी संकाय में प्रतिष्ठा गुप्ता ने 95% अंक हासिल किए, तुहिना मुखर्जी ने मानविकी संकाय में 94.4% अंक प्राप्त किए. विद्यालय के कुल 47 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये. 8 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100% से अधिक और 396 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए. विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों को हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने अपने निरंतर प्रयास और समर्पण से स्कूल को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में उनके माता-पिता और शिक्षकों का भी सहयोग और सकारात्मक मार्गदर्शन रहा है.

Related posts

सक्षम सेंटर और डिजिटल ट्रांजैक्शन अभियान का हुआ शुभारंभ

admin

बोकारो : घर मे घुसकर महिला से मारपीट कर बेहोश किया. नगदी समेत लाखों के सामान लेकर हुए फरार

admin

आईटी उप समिति की बैठक संपन्न, बढ़ती साइबर क्राइम की घटनाओं पर जताई गई चिन्ता

admin

Leave a Comment