झारखण्ड बोकारो शिक्षा

सरला बिरला में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के सभागार में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसबीयू के डायरेक्टर जनरल प्रो. गोपाल पाठक ने किया। इस दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो के एडीजी अखिल कुमार मिश्रा, बीआईटी मेसरा के रॉकेट्री विभाग के प्रियांक कुमार, भारतीय प्राकृतिक रेजिन और गोंद संस्थान के निदेशक डॉ. अभिजीत कार, मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार सिंह एवं इएसआई के क्षेत्रीय क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन और आचार्यकुलम की प्राचार्या सुजाता कौरा उपस्थित हुई।

इस कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए प्रो. गोपाल पाठक ने अंतरिक्ष में भारत की अतुलनीय यात्रा का उल्लेख करते हुए इस क्षेत्र में देश की उपलब्धि पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने एसबीयू में इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ के दौरे का भी जिक्र किया। सीबीसी के अखिल मिश्रा ने चंद्रयान की लैंडिंग को भारत की महान उपलब्धि बताया। उन्होंने सीबीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रयोजन पर भी विस्तार से बात की। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. दुर्गा और धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. मनोज पांडेय ने दिया।

इस अवसर पर एसबीयू के कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह, प्रभारी कुलपति एस. बी. डांडीन, डीन डॉ. नीलिमा पाठक, डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. संदीप कुमार समेत विश्वविद्यालय के अन्यान्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम के आयोजन पर विवि के कुलाधिपति विजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

लालू यादव के प्रयास से इंडिया के सभी पार्टी एकजुट: प्रभारी

Nitesh Verma

दिनेश प्रसाद के नेतृत्व “आप” ने चलाया सदस्यता अभियान, काफी संख्या में लोग हुए शामिल

Nitesh Verma

बोकारो : बीजीएच के चिकित्सकों को मिले कई पुरस्कार

Nitesh Verma

Leave a Comment