कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

सहायक अध्यापक अपनी मांगों को लेकर आगामी 19 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (खबर आजतक) : पेटरवार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को सहायक अध्यापकों का समन्वय समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बाल गोविंद महतो ने की। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मांगों के समर्थन में आगामी 19 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उस दिन रांची में सहायक अध्यापकों का महाजुटान होगा। कहा कि विगत दो दशक से कार्यरत सहायक अध्यापकों को अब तक हक और अधिकार नही मिलने के कारण सहायक अध्यापकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है।
बैठक में मुख्य रूप से पुरण भोक्ता, बालगोविन्द महतो, विवेक मिश्रा, युगेश कुमार, सुमन कुमार, अंजली कुमारी, गायत्री कुमारी, अनिता कुमारी, आदित्य कुमार, मोनिका कुमारी, किरण कुमारी, संजय कुमार, रामचन्द्र कुमार, रमेश घांसी, इंगलु महतो सहित अन्य सहायक अध्यापक मौजूद रहे।

Related posts

13 जनवरी से होगा 20वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला का आयोजन

admin

रामनवमी 2023 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

बुद्धिष्ट मिशन सभागार में इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता का आयोजन

admin

Leave a Comment