झारखण्ड राँची

साँकी बरकाकाना के बीच पहाड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिरने के कारण राँची से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ने बदला मार्ग

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग बदल गया है। टाटीसिलवे, साकी और बरकाकाना होकर चलने वाली ट्रेन अब टाटीसिलवे से मूरी और बरकाकाना होकर चलेगी, वहीं इसकी सूचना भारतीय रेलवे ने जारी कर दी है।

इस दौरान रेलवे ने बताया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट में बदलाव क्यों किया गया है। दरअसल मंगलवार को साकी और बरकाकाना के बीच पहाड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गया था। चट्टान गिरने से मंगलवार को सांकी- बरकाकाना रुट पूरे दिन प्रभावित हुआ था। बाद में धनबाद से बुलडोजर और पोकलेन मशीन भेजकर देर रात उसे हटाया जा सका था। इसके मद्देनजर रेलवे ने अगले आदेश तक दोनों ओर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया है।

रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि अगले आदेश तक वंदे भारत एक्सप्रेस टाटीसिलवे, साकी और बरकाकाना होकर चलने वाली ट्रेन अब टाटीसिलवे से मूरी और बरकाकाना होकर चलेगी।

Related posts

एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना के समर कैंप का हुआ समापन

Nitesh Verma

धनबाद : विश्व तंबाकू निषेध दिवस : तंबाकू का सेवन नहीं करने की ली शपथ

Nitesh Verma

ब्लास्ट फर्नेस जॉइंट वॉटर टनल के अंदर बीएफ लाइन संख्या-03 के 650 मीटर व्यास 1000 मिमी पाइप के प्रतिस्थापन” का उद्घाटन

Nitesh Verma

Leave a Comment