झारखण्ड बोकारो शिक्षा

सीआईएससीई जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में सेंट जेवियर्स विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

बोकारो (ख़बर आजतक) : डी नोबिली स्कूल सीएमआरआई धनबाद में सीआईएससीई जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें कुल आठ विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें डीएनएस भूली , डीएनएस सीटीपीएस , डीएनएस बीटीपीएस , डीएनएस सिंदरी , डीएस मैथन , डीएनएस कोराडीह और संत ज़ेवियर्स बोकारो ने हिस्सा लिया।

इस बैडमिंटन मीट में अंदर 14, 17 एवं 19 के बच्चों ने भाग लिया। सीआईएससीई बैडमिंटन में संत जेवियर , बोकारो की लड़कियों ने विजेता का खिताब हासिल किया। अंडर 14 सिंगल में अनीशा पात्रा ने डीएनएस मैथन की खिलाड़ी को 21-15 , 21-17 , 21-18 से हरा कर विजेता का खिताब जीता और डबल्स में अनीशा पात्रा और कृतिका कुमारी ने डी एन एस मैथन को 21-16 , 21-19 , 21-17 से हरा कर विजेता रहीं। अंडर 17 में आत्रेई और आराध्या उप विजेता रही । अंडर-19 में आशना क्रिशु उपविजेता बनी। ओवरऑल चैंपियन का खिताब संत जेवियर स्कूल, बोकारो के छात्राओं ने अपने नाम किया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. ने विद्यालय की विजेता टीम को बधाई देकर उनके मनोबल को बढ़ाया।

Related posts

नीतीश कुमार का 21 जनवरी का रामगढ़ यात्रा रद्द, 3 फरवरी को आएँगे

admin

डीएवी-6 में डीएवी स्पोर्ट्स क्रिकेट व बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

admin

क्षमा व्यक्तिगत विकास का साधन : संजय बैद

admin

Leave a Comment