झारखण्ड बोकारो शिक्षा

सीआईएससीई जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में सेंट जेवियर्स विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

बोकारो (ख़बर आजतक) : डी नोबिली स्कूल सीएमआरआई धनबाद में सीआईएससीई जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें कुल आठ विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें डीएनएस भूली , डीएनएस सीटीपीएस , डीएनएस बीटीपीएस , डीएनएस सिंदरी , डीएस मैथन , डीएनएस कोराडीह और संत ज़ेवियर्स बोकारो ने हिस्सा लिया।

इस बैडमिंटन मीट में अंदर 14, 17 एवं 19 के बच्चों ने भाग लिया। सीआईएससीई बैडमिंटन में संत जेवियर , बोकारो की लड़कियों ने विजेता का खिताब हासिल किया। अंडर 14 सिंगल में अनीशा पात्रा ने डीएनएस मैथन की खिलाड़ी को 21-15 , 21-17 , 21-18 से हरा कर विजेता का खिताब जीता और डबल्स में अनीशा पात्रा और कृतिका कुमारी ने डी एन एस मैथन को 21-16 , 21-19 , 21-17 से हरा कर विजेता रहीं। अंडर 17 में आत्रेई और आराध्या उप विजेता रही । अंडर-19 में आशना क्रिशु उपविजेता बनी। ओवरऑल चैंपियन का खिताब संत जेवियर स्कूल, बोकारो के छात्राओं ने अपने नाम किया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. ने विद्यालय की विजेता टीम को बधाई देकर उनके मनोबल को बढ़ाया।

Related posts

राँची : सीएमपीडीआई ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

Nitesh Verma

चेंबर चुनाव: नामांकन के दूसरे दिन 27 नामांकन प्राप्त

Nitesh Verma

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने की कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा

Nitesh Verma

Leave a Comment