SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

सीआरएम के शॉप कार्मिक द्वारा “कार्यस्थल पर कार्मिक” कार्यक्रम का आयोजन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): बीएसएल के सीआरएम I &II  में मंगलवार को पिकलिंग लाइन अनुभाग में सीआरएम के शॉप कार्मिक द्वारा “कार्यस्थल पर कार्मिक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीएफ ई-नामांकन और ग्रेच्युटी नामांकन, पृथक्करण आदेश दावा प्रपत्र, अगले वित्तीय वर्ष के लिए भत्तों में बदलाव का विकल्प, नाम परिवर्तन हेतु परिपत्र, ऑनलाइन पेंशन फॉर्म भरना, अनुकंपा पर रोजगार, आईओडब्लू और इसकी प्रक्रिया, एमआईबी (मेडिकल इनवैलिडेशन बोर्ड) इत्यदि के बारे में जानकारी दी गई.

इस कार्यक्रम में सीआरएम I &II  विभाग के 05 अधिशासी तथा 18 कर्मचारियों ने भाग लिया और सभी ने अपने प्रश्नों को स्पष्ट करने और उस पर मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया. अंत में प्रश्नोत्तर सत्र हुआ. कार्यक्रम में श्री संजीव मिश्रा महा प्रबंधक (सीआरएम I &II), श्री सुप्रीत महा प्रबंधक (सीआरएम I &II), श्री ए के सिंह महा प्रबंधक (सीआरएम I &II), उप महाप्रबंधक (कार्मिक-मिल्स) श्री अविनाश झा, शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (कार्मिक-संकार्य /मिल्स)  सुस्मिता सोरेन तथा श्री नितेश कुमार (प्रबंध प्रशिक्षु -एच आर) ने किया.

Related posts

बीआईटी के खेल महोत्सव के दूसरे दिन टीम यूरेका व टीम रोप वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, टीम रोप वॉरियर्स ने जीता खिताब

Nitesh Verma

बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से भाजपा का सत्ता में आना सुनिश्चित : डॉ प्रणव कुमार बब्बू

Nitesh Verma

गोमिया बस्ती में धक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया

Nitesh Verma

Leave a Comment