झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई के सीएमडी ने झारखंड राज्य में क्लबफुट से विकलांगता का उन्मूलन हेतू ‘‘बढ़ते कदम’’ नामक सीएसआर परियोजना की शुरूआत की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने शनिवार को राजेन्द्र इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) अस्पताल में सीएमपीडीआई की फ्लैगशिप सीएसआर पहल ‘‘बढ़ते कदम: झारखंड राज्य के बच्चों में क्लबफुट से विकलांगता का उन्मूलन’’ परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना का शुभारंभ करने के उपरांत श्री कुमार ने रिम्स अस्पताल में लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि सीएमपीडीआई (मुख्यालय) ने 24 जनवरी को निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) परियोजना के तहत ‘‘बढ़ते कदम: झारखंड राज्य के बच्चों में पोंसेटी विधि के माध्यम से क्लबफुट से विकलांगता का उन्मूलन’’ के लिए क्योर इंडिया फाउंडेशन, नई दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया। सीएमपीडीआई द्वारा इस परियोजना पर वित्त वर्ष 2023-27 तक ₹93 लाख की निधि पोषित की जाएगी। सीएमपीडीआई द्वारा झारखण्ड राज्य में 500 बच्चों के इलाज और क्लबफुट के उन्मूलन में सहायता के लिए शुरू की गई अपनी तरह की यह पहली परियोजना है।

झारखण्ड स्थित राजेन्द्र इंस्टीच्यॅट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स)-राँची, जिला अस्पताल-राँची, बोकारो जनरल अस्पताल-बोकारो, पाटलीपुत्र मेडिकल कालेज एवं अस्पताल-धनबाद, हजारीबाग मेडिकल कालेज एवं अस्पताल-हजारीबाग, पलामू मेडिकल कालेज एवं अस्पताल-मेदनीनगर, जिला अस्पताल-चाईबासा एवं एम्स-देवघर जैसे सरकारी अस्पतालों में क्लबफुट रोगियों का उपचार किया जाएगा।

Related posts

झारखण्ड प्रजापति कु० महासंघ की एक दिवसीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न । –

Nitesh Verma

डीआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी को किया पत्राचार, संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन की माँग की

Nitesh Verma

अभिजीत राज ने राजनाथ सिंह के धनबाद परिवर्तन यात्रा को लेकर साधा निशाना,बोले – “पैसा बाँटने के बाद भी भाजपा का कार्यक्रम रहा सुपर फ्लॉप”

Nitesh Verma

Leave a Comment