झारखण्ड बोकारो राँची

सीएमपीडीआई के 4 सेवानिवृत्त सदस्य हुए सम्मानित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई परिवार के 4 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर बुधवार को संस्थान के ‘‘कांफ्रेंस हॉल’’ में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें अरूण कुमार-महाप्रबंधक (खनन), रत्नेश कुमार साहू-प्रबंधक (सर्वे), गणेश महतो-चालक-सह-मैकेनिक एवं सुशील कुजूर-सफाई कर्मचारी शामिल हैं।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की। इस मौके पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक /विभागाध्यक्षगण ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए मंगल कामना की।

इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि सतीश कुमार केशरी, प्रलय भट्टाचार्यी, सुनील कुमार एवं सौविक मुखर्जी तथा सीएमओएआई के प्रतिनिधि अमृतांशु ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर मंच का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र ने किया।

Related posts

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों चचेरे भाई की हुई दर्दनाक मौत

admin

20 मार्च 2023 को धनबाद के 81 हिन्दू धर्मावलम्बी करेंगे तीर्थाटन

admin

एसटी एसी वर्ग मे कोटे के अंदर कोटा क्रीमी लेयर के खिलाफ आज भारत बंद के तहत सम्पूर्ण झारखंड 100 प्रतिशत एतिहासिक बंद रहा : नायक

admin

Leave a Comment