नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक):: सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (पीएडी) मानवेन्द्र कुमार की सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज संस्थान के ‘‘कांफ्रेंस हॉल’’ में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
![](http://khaberaajtak.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240927-WA0115-819x1024.jpg)
इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार एवं निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा ने सेवानिवृत्त हो रहे अजय कुमार को पौधा, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और उनके योगदान की प्रशंसा की।
![](http://khaberaajtak.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240930-WA0207.jpg)
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक ने सेवानिवृत्त हो रहे अजय कुमार के कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस मौके पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक / विभागाध्यक्षगण ने अजय कुमार एवं उनके परिवारजनों के लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि सतीश कुमार केशरी, प्रलय भट्टाचार्यी, टुकलाल एवं सौविक मुखर्जी तथा सीएमओएआई के प्रतिनिधि रामस्वरूप खिलेरी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
![](http://khaberaajtak.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240928-WA0299-1-819x1024.jpg)
इस स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कादम्बर तथा मंच का संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र ने किया।