धनबाद

सीबीएसई राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम के छात्रों का शानदार प्रदर्शन..

डिजिटल डेस्क

धनबाद (ख़बर आजतक) : 12 जनवरी 14 जनवरी तक ऋषिकुल विद्यापीठ, सोनीपत (हरियाणा) में सी बी एस ई द्वारा राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पूरे देश के लगभग 150 विद्यालयों के 415 बॉक्सरों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में गुरुकुलम विद्यालय के बॉक्सरों ने अपना परचम लहराया। 19 वर्ष से कम आयु तथा 69 से 75 किलो भार वर्ग में सचिन कुमार साव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं 76 से 89 किलो भार वर्ग में हर्ष कुमार गुप्ता ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया। लड़कियों की 17 वर्ष से कम आयु तथा 26 से 40 किलो भार वर्ग में आकांक्षा भगत ने रजत पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में मुकेश कुमार महतो, बिट्टू कुमारी गुप्ता, पायल कुमारी तथा सलोनी सिंह का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। विद्यालय की टीम पूर्वी क्षेत्र में सबसे अधिक पदक जीतने वाली तथा राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों में दूसरे स्थान पर रही।इस शानदार सफ़लता के लिए विद्यालय की प्रशासिका श्रीमती किरण सिंह, प्राचार्य मोहम्मद तहसीन अहमद तथा सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिए। साथ ही विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक श्री देवेंद्र कुमार महतो जिनके अथक परिश्रम से ही विद्यार्थियों का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर भी अव्वल रहा उन्हें शुभकामनाएं दीं। सम्पूर्ण गुरुकुलम परिवार को अपने बॉक्सरों पर गर्व है।

Related posts

इंटरमीडिएट में 16433 व मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए 91 परीक्षार्थी

admin

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघके पूर्व सचिव सह सहायक शिक्षक संजीव कुमार सिंह का निधन

admin

मैट्रिक में 28560, इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 10192 परीक्षार्थी

admin

Leave a Comment