झारखण्ड राँची

सीसीएल एवं EdCIL इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): प्रोजेक्ट डिजिटल विद्या’ अंतर्गत झारखंड के 8 जिलों (राँची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, लातेहार, चतरा, गिरिडीह एवं पाकुड़) के 193 सरकारी स्कूलों में 1 स्मार्ट क्लास और 1 ICT लैब के अधिष्ठापन हेतु कोल इंडिया की अनुषंगी – सेंट्रल कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड एवं EdCIL इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कंपनी की सीएसआर निधि द्वारा ₹26.13 करोड के लागत से इनके अधिष्ठापन के अतिरिक्त स्थानीय पाठ्यक्रम आधारित डिजिटल सामग्री, शिक्षक प्रशिक्षण एवं 3 वर्षों तक उपकरणों का रखरखाव शामिल है। यह पहल कोयला मंत्रालय के विज़न के अनुरुप है जिसका उद्देश्य कोयला खनन वाले जिलों के सरकारी स्कूलों को डिजिटल शिक्षा से युक्त कर ग्रामीण छात्रों तक आधुनिक शिक्षण पद्धति उपलब्ध कराना है।

इस अवसर विशेष पर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र महाप्रबंधक(सीसीएल) एस एस लाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के साथ चैंबर की वार्ता संपन्न, बोले इरफान ‐ “बिना व्यापारी के सहयोग के विकास कार्य संभव नहीं”

Nitesh Verma

जरूरतमंदों के बीच बाटें कंबल

Nitesh Verma

बोकारो नदी में ओएनजीसी प्लांट से प्रवाहित हो रहा केमिकल कचरा युक्त पानी

Nitesh Verma

Leave a Comment