रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची (खबरआजतक): सीपीडीआईएल द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति उपक्रम (राँची) की छ: माही बैठक में वार्षिक पुरस्कार योजना, 2023-24 के अंतर्गत राजभाषा कार्यान्वयन के लिए सीसीएल को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीसीएल की ओर से हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (कार्मिक), सीसीएल ने पुरस्कार ग्रहण किया।

इस आयोजन में सीसीएल के महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय ठाकुर, प्रबंधक (सचि./रा.भा.) बलिराम, उप प्रबंधक (राजभाषा) डॉ दिविक दिवेश ने भाग लिया। विगत छ: माही में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति उपक्रम (राँची) के विभिन्न सदस्य कार्यालयों के द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में सीसीएल के 3 विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
ज्ञात हो कि सीसीएल द्वारा राजभाषा ‘हिन्दी” का अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतू समय – समय पर विभिन्न कार्यशालाएँ आयोजित किये जाते हैं जिससे प्रेरित होकर सीसीएलकर्मी अपने अधिकाधिक कार्यालयीन कार्य का निष्पादन हिन्दी में करते हैं।