झारखण्ड राँची

सीसीएल में सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 का सफल समापन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल अपने मुख्यालय परिसर के सभागार में आयोजित भव्य समापन समारोह के साथ अपने सतर्कता जागरूकता अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी, सीआईएल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीएमडी, सीसीएल निलेन्दु कुमार सिंह, पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (वित्त), हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी/संचालन), एस.के. झा, निदेशक (तकनीकी/पी एंड पी), पंकज कुमार, सीवीओ, एवं डीआईजी सीआईएसएफ़ सुमन्तो सिंह और अन्य शीर्ष प्रबंधन अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों की एक बड़ी संख्या की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस अभियान संगठन के भीतर ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। कर्मचारियों को नैतिक प्रथाओं के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए सेमिनार, कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीसीएल कमांड के तहत सभी क्षेत्रों को पुरस्कारों का वितरण था जिसमें सतर्कता जागरूकता पहल में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी गई। सर्वश्रेष्ठ नोडल अधिकारी के तौर पर चंदन कुमार, उप प्रबंधक (सीडी), कथारा क्षेत्र एवं सर्वोत्तम क्षेत्र का प्रथम पुरस्कार मगध और संघमित्रा, दूसरा पुरस्कार बरका-सयाल क्षेत्र एवं तीसरा पुरस्कार गिरिडीह क्षेत्र को प्रदान किया गया। साथ ही संबद्ध विभागों के लिए पुरस्कार की श्रेणी में सीसी एवं पीआर, प्रशासन, मानव संसाधन विकास, ई एंड टी,एवं राजभाषा शामिल हैं। इसी प्रकार अन्य श्रेणीयों में भी भिविन्न विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए।

इस अवसर पर बोलते हुए सीवीओ सीआईएल त्रिपाठी ने भ्रष्टाचार मुक्त कार्य वातावरण बनाए रखने में सतर्कता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और उनसे ईमानदारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का आग्रह किया। सीएमडी सीसीएल निलेन्दु कुमार सिंह ने पारदर्शिता और नैतिक आचरण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला और ज़ोर दिया कि सीसीएल अपने सतर्कता तंत्र को मजबूत करने और सभी स्तरों पर नैतिक प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य एक मजबूत सतर्कता पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है जो इसके हितों की रक्षा करता है और राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान देता है।

इस मौक़े पर सभी गणमान्य द्वारा सतर्कता विभाग की स्मारिका का भी विमोचन किया।

गौरतलब हो कि 16 अगस्त से 15 नवंबर तक तीन महीने चलने वाले सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 का उद्देश्य सभी को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और सतर्कता के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना था।

इस अवसर विशेष पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था जिसमें सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा सहित देश के अन्य जाने-माने कवियों ने अपने शब्दों से दर्शकों का मन मोह लिया। सीसीएल के इस प्रयास को सभी ने खूब सराहा ।

Related posts

गोमिया : डीएवी.स्वांग में कर्मचारी की
भाव-भीनी विदाई

admin

बोकारो को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए नया रोडमैप

admin

जगरनाथ महतो को पहली पुण्यतिथि पर CM चंपाई सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment