झारखण्ड राँची

सीसीएल में Just Transition in Indian Coal Sector ‐ Way Forward पर पैनल चर्चा का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल मुख्‍यालय में सोमवार को Just Transition in Indian Coal Sector – Way Forward पर ‘पैनल डिस्‍कशन’ का आयोजन किया गया जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य सस्‍टेनेबल खनन कर ग्‍लोबल टम्‍प्रेचर को 2 ड्रीग्री से कम करने का लक्ष्‍य हासिल हो।

इस अवसर विशेष पर सीएमडी सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी, चेयरमैन, झारखंड सरकार, जेटीटीएफ ए.के. रस्‍तोगी निदेशक तकनीकी (संचालन), आर.बी. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना) इसीएल, एन.के. सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना), बीसीसीएल, एस.के. सिंह, सीईओ सीड, रामापति कुमार, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र सीवीओ, सीसीएल, पंकज कुमार एवं अन्‍य अतिथिगण उपस्थित थे। साथ ही सीसीएल मुख्‍यालय सहित क्षेत्र के अधिकारीगण ने भी इस पैनल डिस्‍कशन में भाग लिया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमडी सीसीएल ने बताया कि जस्‍ट ट्रैन्जिशन से संबंधित कार्य चल रहा है और एफएमसी प्रोजेक्‍ट, भूमिगत खदान आदि के माध्‍यम से सस्‍टेनिबल माईनिंग किया जा रहा है और खनन क्षेत्र में रहने वाले स्‍टेकहोलर्ड्स को भी इससे संबंधित जागरुक किया जाएगा।

इस अवसर पर चेयरमैन, झारखंड सरकार, जेटीटीएफ, ए.के. रस्‍तोगी, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.बी. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना), इसीएल, एन.के. सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना- परियोजना), बीसीसीएल, एस.के. सिंह, सीईओ, सीड, रामापति कुमार, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र सीवीओ, सीसीएल पंकज कुमार ने अपने-अपने संबोधन में जस्‍ट ट्रांजेशन के बारे में विस्‍तार से चर्चा करते हुये सभी ने कहा कि इनर्जी ट्रांजिशन होना निश्चित है और हम सभी लोगों को अभी से इस क्षेत्र में कार्य करना है।

Related posts

गोमिया : 15 एकड़ भूमि में लगे आम बागवानी का जन्मोत्सव मनाया गया

admin

आम आदमी पार्टी ने मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती, बोले डीएन सिंह ‐ डॉ अंबेडकर आप के आदर्श

admin

ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा राजस्थान केे कोटा में होंगे सम्मानित

admin

Leave a Comment