झारखण्ड राँची

सीसीएल से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

रिपोर्ट ‘ नितीश_ल मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हो रहे 7 कर्मियों मनोज कुमार शर्मा, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, अनुज कुमार, महाप्रबंधक (उत्खनन), सीसीएमसी विभाग, अरुण कुमार तिवारी, मुख्य प्रबंधक ई एंड एम विभाग, अनूप कुमार दराद, कार्यालय अधीक्षक, गाँधीनगर अस्पताल, राज कुमार भर, मेक. फिटर, टीए विभाग, सामुला अंसारी, हेल्पर, ई एंड एम विभाग एवं जेठू राम, सफाई मेट/जमादार, गाँधीनगर अस्पताल को सीसीएल की ओर से एक ‘’सम्मान- सह – विदाई समारोह’’ का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। ज्ञात हो कि जुलाई महीने में सीसीएल से कुल 84 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं।

इस अवसर पर सीएमडी, सीसीएल नीलेन्दु कुमार सिंह, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनिकी/संचालन) हरीश दुहान एवं सीवीओ पंकज कुमार सहित मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के परिवार के सदस्यगण एवं काफी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी सीसीएल परिवार के अभिन्न सदस्य हैं और परिवार के सदस्य बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी कंपनी की दशा और दिशा तय किया है जिससे कंपनी वर्तमान वित्तीय वर्ष में 100 मि. टन कोयला उत्पादन करने के लिए संकल्पित है। नीलेन्दु कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी को जब भी व्यक्तिगत जरुरत हो तो कंपनी आपके सहयोग हेतू तत्पर है।

वहीं निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि आपने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में स्थायी प्रभाव डाला है और आपकी विरासत दूसरों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने सभी को सेवानिवृत्ति पर बधाई एवं सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

निदेशक तकनीकी/संचालन हरीश दुहान ने कहा कि आपकी सेवानिवृत्ति आनंद और नई शुरुआत का समय हो और आप सभी लोग आपके जीवन में समाज के लिए अच्छे कार्य करें।

मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि आप अपने जीवन का समय और ऊर्जा कंपनी को समर्पित किया है और अब आपके श्रम के फल का आनंद लेने का समय है। उन्होंने कहा कि जो भी राशि सेवा के उपरांत कंपनी द्वारा मिलेगा उसे अपने लिए खर्चा करना उचित होगा।

इस अवसर पर सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह ने सभी सेवा निवृत्त हो रहे कर्मियों को शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, सर्विस सर्टिफिकेट आदि प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्म (विडियो क्लिप) प्रदर्शित भी किया गया जिसके माध्यम से सेवानिवृत हो रहे कर्मियों ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के यादगार लम्हों को सभी से साझा किया।

इस कार्यक्रम का संचालन, स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष (कल्याण) रेखा पांडेय ने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्याण विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों का विशेष योगदान रहा।

Related posts

बोकारो : RNB अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

admin

शिवराज सिंह चौहान ने हेमन्त को दी चेतावनी, कहा – “भाजपा के जन आक्रोश रैली से डर चुकी हेमन्त सरकार”

admin

DPS Bokaro organises ‘Star Chef Competition’ Promoting Holistic Learning

admin

Leave a Comment