नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): आगामी छठ महापर्व को लेकर सभी आयोजकों ने उमंग से तैयारी चालू कर दी है जिसको लेकर राँची जिला छठ पूजा समिति ने घाटों के प्रतिनिधित्व के साथ मंगलवार को नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कारण जिसमें घाट की ओर जाने वाले सड़कों को मरम्मत, लाइट की पुख्ता व्यवस्था, एनडीआरएफ की टीम, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय की व्यवस्था, घाट के किनारे पर डस्ट जिस किसी का पैर न फिसले नगर आयुक्त द्वारा सकारात्मक रुख दिखाते हुए सभी माँगों को पूर्ण करने की आश्वासन दिया।
इस दौरान राँची जिला छठ पूजा समिति बेहतर प्रबंधन हेतू नगर आयुक्त को स्मृति चिन्ह एवं चुनरी पहनाकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सूरजभान सिंह, मुख्य सलाहकार श्याम किशोर सिंह, बेबी गाड़ी, नीतू सिंह, महासचिव विकास गुप्ता, सचिव नीतीश गोपी, रोशन सिंह राजपूत, विकाश केशरी, अविनाश गिरी, केशव टिबड़ेवाल, अभिषेक पॉल, मानिक कुमार आदि उपस्थित थे।