झारखण्ड राँची

सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा जलना होगा : डॉ ब्रजेश

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय के द्वारा रविवार को आयोजित सात दिवसीय स्पेशल शिविर का शुभारंभ मधुबन तालाब के तट पर प्रो इनचार्ज डॉ आर आर शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में पारंपरिक तरीके से मुख्य अतिथि राँची विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि और मारवाड़ी महाविद्यालय राँची के तीनों इकाईयों के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित किया गया।

इस कार्यक्रम में आगे मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सह स्वागत भाषण देने का कार्य एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश रजक ने किया।

इस शुभारंभ में दिवाकर आनंद, पूजा कुमारी, अतुल कुमार, रुचि, स्मिता कुमारी, अनिल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, दीक्षा कुमारी जैसे वरीय एवं अन्य महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों को पुष्प देकर स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ज्योति किंडो ने भी संबोधित किया तथा स्वयंसेवक दिवाकर आनंद एवं दीक्षा कुमारी तथा संडे कैंप में पढ़ने वाले बच्चे सृष्टि, गौरव आदि ने भी अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि लोहा के तरह तपने वाले ही मजबूत होकर निखरते हैं। सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा जलना होगा। एन एस एस के 7 दिवसीय विशेष शिविर में शामिल एन एस एस के स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व विकास के साथ सामाजिक कार्यों का भाव विकसित होगा। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय के एन एस एस ईकाई ने मधुकम बस्ती को गोद लिया है तो आगामी 03 वर्षों में एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा बदलाव हेतू सामुहिक रुप से सकारात्मक प्रयास करना होगा।

इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के अमित अज़हर, सोनाली, शिवम्, अतुल, अकबर, रागिनी, कामिनी केशरी, सुमित, हर्ष, अराधना, चंदन, दीपक, गोविंद आदि की भूमिका निभाई ।

Related posts

आई एस ओ सर्टिफिकेशन अंतर्गत पंचायत स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Nitesh Verma

बोकारो जिला डेकोरेटर एसोसिएशन ने राधे श्याम गौशाला में किया पौधारोपण

Nitesh Verma

डॉ. एस राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा प्रिंसिपल मिलन का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment