SAIL BOKARO खेल झारखण्ड बोकारो

सेल बना ऑल इण्डिया पब्लिक सेक्टर वॉलीबॉल टूर्नामेंट चैंपियन

  • सेल ने ऑल इण्डिया पब्लिक सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट भी जीता

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ऑल इण्डिया पब्लिक सेक्टर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा15 से 18 अप्रैल 2024 तक भोपाल में आयोजित आल इण्डिया पब्लिक सेक्टर वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024 का खिताब जीत लिया है.

इससे पहले हाल ही में भुवनेश्वर में आयोजित आल इण्डिया पब्लिक सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट में भी भारतीय खाद्य निगम को हराकर सेल चैंपियन बनकर उभरा था. सेल ने ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर वॉलीबॉल टूर्नामेंट में ऑयल इंडिया को(3-0) से हराकर इस टूर्नामेंट का चैंपियन का खिताब हासिल किया. इस टूर्नामेंट में कुल नौ पब्लिक सेक्टर जिसमें सेल, एलआईसी, बीएसएनएल, कोल इंडिया, निवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन, ऑयल इंडिया, ईएसआईसी, बीएचईएल और नाल्को ने भाग लिया था. सेल द्वारा लगातार जीती गई ट्रॉफियां, खेल और एथलेटिक प्रतिभाओं को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने और आगे बढ़ाने के प्रति कंपनी के निरंतर समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं. कंपनी देश की उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए देश के विभिन्न स्थानों पर कई खेल अकादमियों को चलाती और उनका संचालन करती है. कंपनी खेल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने और प्रतिभाओं को निखारने के अलावा खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्रदान करने के लिए अपने संयंत्रों और इकाइयों में अंतर सेल खेल चैंपियनशिप भी आयोजित करती है. इसके अलावा,सेल स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड के तत्वावधान में सेल पूरे वर्ष विभिन्न खेल और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है.

Related posts

DJ सार्जन बना चैंपियन, हरिद्वार में जीता ट्रॉफी।
यूपी के रावण डीजे को हराया।

admin

यूपीएससी के सफल छात्र क्षितिज वर्मा पहुँचे चाणक्य आईएएस एकेडमी

admin

उत्पाद उपायुक्त से मिले उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर शराब पीने पर प्रतिबंध की माँग की

admin

Leave a Comment