झारखण्ड बोकारो

सेविकाओं-सहायिकाओं से मिले मंत्री योगेंद्र प्रसाद, समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक ): पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद रविवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहाँ क्षेत्र की कई सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

मंत्री ने सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जनता की हर समस्या का त्वरित और गुणवत्ता पूर्ण समाधान करना हमारा कर्तव्य है, और इसी दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।”

मौके पर मंत्री ने यह भी कहा कि सेविकाएं और सहायिकाएं ग्रामीण स्वास्थ्य और पोषण व्यवस्था की रीढ़ हैं, और उनकी परेशानियों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।

इस दौरान प्रखंड कार्यालय में मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण एवं जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने सभी को धन्यवाद देते हुए जनसंपर्क और संवाद को लोकतंत्र की ताकत बताया।

Related posts

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष से मिले गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो

admin

उत्पाद विभाग ने 2385 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

admin

विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री पर इलेक्शन फंड रेज करने का लगाया आरोप

admin

Leave a Comment